spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआसमान से बरसी आफतः यूपी में बारिश व भारी ओलावृष्टि से बर्बाद...

आसमान से बरसी आफतः यूपी में बारिश व भारी ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलें

झांसीः यूं तो बुंदेलखंड में किसान प्राकृतिक आपदाओं से जूझता ही रहता है। कभी सूखा तो कभी अतिवृष्टि और कभी ओलावृष्टि किसान की परेशानियों को बढ़ाते रहते हैं। गुरुवार को ओलावृष्टि ने बबीना विकासखंड के करीब बारह से अधिक गांवों की फसलों को बर्बाद कर दिया। वहां के किसान बची हुई फसलों को बचाए रखने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ये सुपर फूड बनेंगे हथियार

दरअसल गुरुवार की सुबह जनपद के बबीना विकासखंड के लिए आफत की बारिश लेकर आई। यहां करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में भारी बारिश के बीच ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। वही सड़कें ओलावृष्टि के कारण सफेद चादर से ढक गई। इसके साथ ही सर्दी के बीच हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठिठुरन भी बढ़ गई है।

बारिश का यह सिलसिला बीते देर शाम शुरू हुआ था । उसके बाद बारिश रात भर रह रहकर कभी तेज तो कभी धीरे होती रही। मौसम विभाग की मानें तो यह क्रम आगामी सप्ताह भर तक चल सकता है। आने वाले 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार भी है। इसके चलते भी मौसम में परिवर्तन होता रहेगा। फिलहाल सप्ताह भर तक घने कोहरे के लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए। फिलहाल बादल छाए हुए हैं।

झांसी के इन गांवों में हुई ओलावृष्टि

बबीना विकासखंड के घिसोली, फूलपूर, बबीना, पूरा, बडैरा, कोटी, नयाखेड़ा, मनकुआ, कंचनपुर, शेखर, लहर, ठकुरपुरा,रशीना,सिमरिया आदि गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई है। इससे किसानों को खासा नुकसान हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें