खेल उत्तराखंड Featured फोटो टॉप न्यूज़

Rishabh Pant: कितना भयंकर था पंत की कार का एक्सीडेंट…तस्वीरें आई सामने, पीठ पर गहरे जख्म, पैर में गम्भीर चोटें..

रुड़कीः भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का दिल्ली से अपन घर लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हुआ। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। वो तो गनीमत रही जब गाड़ी ने आग पकड़ी तो पंत शीशा तोड़कर बाहर निकल गए। पंत फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

ये भी पढ़ें..Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग

गम्भीर रूप से घायल ऋषभ (Rishabh Pant) को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। ऋषभ पंत के माथे और पैर में गम्भीर चोटें आई है। वहीं दुर्घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आईं हैं, अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि पंत की कार तेज गति से रेलिंग से टकराई और उसमें आग लग गई।

इस हादसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनकी पीठ पर गहरे जख्म आ गए हैं। शरीर पर कई जगह गंभीर जख्म हैं। डॉक्टरों का कहना है कि उनके पैर में गम्भीर चोट आई हैं। डॉक्टर उनकी प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कह रहे हैं। क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस चौंकाने वाली दुर्घटना की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वे भारतीय क्रिकेटर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

This image has an empty alt attribute; its file name is rishabh-pant-car-accident-rudki-4.jpg

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। हादसे गम्भीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे। रुड़की में ऋषभ पंत का घर है। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई। तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आनन-फानन में क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)