Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यजरा हटकेविकट परिस्थितियों में भी खुद को साबित कर बनाया नया मुकाम

विकट परिस्थितियों में भी खुद को साबित कर बनाया नया मुकाम

अलवरः जब इंसान किसी काम को करने की ठान लेता है तो रास्ते में आने वाली हर मुश्किल आसान हो जाती है। यह साबित किया है अलवर के शालीमार सोसायटी निवासी योगेन्द्र सैनी ने। लोग इन्हें योगी योगेन्द्र के नाम से भी जानते हैं। जब वह छोटे थे तभी उनके पिता कन्हैया लाल सैनी का देहांत हो गया। भाई-बहनों में सबसे बड़े होने के कारण घर की सभी जिम्मेदारियां उन पर आ गई। ऐसे में पढना-लिखना बहुत मुश्किल हो गया था लेकिन योगेन्द्र में पढने की लगन थी। उन्होंने बताया कि इस लगन के कारण वह दिन में नौकरी व रात में पढ़ाई करते थे। उन्होंने कक्षा आठ में पढ़ते हुए काम शुरू किया जो स्नातक तक जारी रहा।

उसके बाद योगेन्द्र ने बैचलर ऑफ जर्नलिज्म की पढ़ाई भी की आज वह डबल स्नातक हैं। यहां खास बात यह भी है कि कक्षा आठ के बाद की सारी पढ़ाई उन्होंने काम करने के साथ-साथ पूरी की। योगेन्द्र में बचपन से ही बड़ा बनने का जुनून था। सन् 2016 में तभी एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने यूट्यूब पर टेक्निकल योगी के नाम से अपना चैनल बनाकर वीडियो डालना शुरू किया। हालांकि शुरू के कुछ महीनों में कमाई नही हुई लेकिन छह महीने बाद उन्हें करीब आठ हजार रुपये यूट्यूब से मिले। आज वह यूट्यूब के माध्यम से ही लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके अलावा देश- विदेश की कई नामी कंपनियों के लिए वह काम करते हैं। योगेंद्र का अपना एक टेक्निकल योगी के नाम से यूट्यूब चैनल है। जिसके माध्यम से वह विभिन्न प्रकार के इंटरनेट से जुड़े तकनीकी कार्यों की जानकारी लोगों को देते हैं। वह बताते हैं कि अब तक वह करीब 12 सौ से अधिक तकनीकी वीडियो बना चुके हैं। एक मिलियन से ज्यादा यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर हैं। उनके चैनल के माध्यम से बहुत से युवा सीखकर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका ने किया सैन्य अभियानों से समर्थन वापसी का ऐलान, कहा-…

योगी बताते हैं कि जब उन्होंने काम करना शुरू किया तो सबसे पहले उन्होंने अलवर शहर के जेल चैराहे के पास स्थित एक चाय के ठेले पर 300 रुपये महीने में कप धोए थे। उस समय जीवन मे अनेक उतार चढ़ाव आए। उन्होंने अखबार व कोरियर बांटने के साथ मजदूरी जैसे अनेक कार्य किए थे। वह बताते है कि धीरूभाई अंबानी से उन्हें यह प्रेरणा मिली कि इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है। हालांकि वह बताते है शुरुआत में लोगों ने उनका बहुत मजाक भी उड़ाया था। ऐसे में उनकी एक दोस्त संध्या ने उन्हें इस काम में सपोर्ट किया बाद में योगेन्द्र ने अपनी दोस्त संध्या से विवाह कर लिया। योगेंद्र बताते हैं कि उन्होंने दिसंबर 2016 में टेक्निकल योगी चैनल की शुरुआत की। जिसके 15 महीने बाद उन्हें यूट्यूब ने सिल्वर प्ले अवार्ड दिया। तब वह मोबाइल से वीडियो बनाते थे। इसके बाद उन्होंने डीएसएलआर कैमरा खरीदा और वीडियो बनाने लगे। नवम्बर 2019 में उन्होंने कनॉट प्लेस दिल्ली में एक मीटप किया था। जिसमें उनके प्रशंषकों की काफी भीड़ उमड़ी थी। उनकी कार्य के प्रति लगन व लोकप्रियता के साथ कार्य में निपुणता के चलते उन्हें 2020 में यूट्यूब ने गोल्डन प्ले अवार्ड दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें