नोएडा : पुलिस से बचकर भागा फिर रहा 25 हजार का इनामी आरोपी श्रीकांत त्यागी ने अपने वकील के जरिए सूरजपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए आवेदन किया है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। हर आने-जाने वाले की चेकिंग करके ही उसे कोर्ट के अंदर जाने दिया जा रहा है। सूरजपुर कोर्ट ने श्रीकांत के आवेदन पर तगड़ा झटका देते हुए श्रीकांत के वकील से कहा कि आत्मसमर्पण करने के लिए 10 तारीख दी जा रही है।
ये भी पढ़ें..नोएडा मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित महिला की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात
कुल मिलाकर श्रीकांत त्यागी के लिए अदालत का दरवाजा एक तरह से बंद हो गया है। दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बीते 2 दिनों से श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा है। शनिवार और रविवार छुट्टी होने के कारण कोर्ट 2 दिन लगातार बंद था। श्रीकांत किसी भी हाल में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ना चाहता है।
उसके वकीलों ने पहले एंटीसिपेटरी बेल लेने की योजना बनाई थी, लेकिन उसके खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज होते चले गए और पीड़ित महिला की एफआईआर में भी पुलिस ने और धाराएं बढ़ा दी हैं तो अब आत्मसमर्पण ही एकमात्र विकल्प बचा है। मिली जानकारी के मुताबिक श्रीकांत त्यागी ने गौतमबुद्ध नगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल किया है। जैसे ही उसके सरेंडर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिली पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)