Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर दंपति ने कई युवाओं...

ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर दंपति ने कई युवाओं को फंसाया, ठगे लाखों रुपए

Fatehabad : पुलिस ने ग्रुप डी में Job लगवाने का झांसा देकर इंद्री निवासी एक दंपती के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दंपती पर शहर के कई युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है। 

सीएम कार्यालय में परिचय होने का दिया झांसा

शहर की राजीव कॉलोनी निवासी रामलाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात करनाल जिले के इंद्री निवासी इंद्रपाल पुत्र खानचंद व उसकी पत्नी सुदेश से हुई थी। दंपती ने बताया था कि उनका मुख्यमंत्री कार्यालय में एक परिचित है और वह कुछ लोगों की ग्रुप डी में नौकरी लगवा देगा। पीड़ित ने बताया कि एक दिन उक्त दंपती ने उसके रिश्तेदारों व परिचितों को फतेहाबाद बुलाया और इंद्रपाल व उसकी पत्नी सुदेश दोनों ने यहां से उसके रिश्तेदारों से 27 लाख 45 हजार रुपये नकद ले लिए तथा बाकी पैसे बैंक खाते में जमा करवाने को कहा।

लगातार देते रहे झूठे आश्वासन

इसके बाद 29 दिसंबर 2018 को इंद्रपाल ने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भेजा कि वह उन सभी लोगों के रोल नंबर भेज रहा है जिनकी ग्रुप डी में नौकरी मुख्यमंत्री कार्यालय से पक्की हो गई है। लेकिन एक भी युवक की नौकरी नहीं लगी। दंपती उन्हें झूठे आश्वासन देते रहे। बाद में इस मामले में हुई पंचायत में आरोपियों ने पैसे वापस करने की बात कही और विजय कुमार के नाम से 22 लाख का चेक देकर कहा कि वह यह चेक गारंटी के तौर पर दे रहे हैं, इसे बैंक में जमा मत करवाना। वह इसी महीने पैसे नकद दे देंगे।

यह भी पढ़ेंः-अश्लील फोटो खींच युवती को किया ब्लैकमेल, शादी न करने पर एसिड फेंकने की धमकी

जांच में जुटी फतेहाबाद पुलिस

इसके बाद कई बार पंचायत हुई और आरोपियों ने सिर्फ तीन लाख रुपये ही लौटाए हैं। बाद में नवंबर 2022 में करनाल में हुई पंचायत में भी आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और गाली-गलौज करते हुए उसे व पंचायत सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फतेहाबाद शहर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें