कानपुरः जनपद के बजरिया थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाले दम्पति की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। घर में रक्तरंजित शव देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर, डीसीपी, एडीसीपी समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए पुलिस की टीमें रंजिश के साथ अन्य बिन्दुओं पर घटना की जांच व हत्या के खुलासे में जुट गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार बजरिया थाना अंतर्गत रामबाग में रमेश तिवारी का मकान है। मकान में शिवम नाम का युवक पत्नी जूली के साथ किराये पर रहता था। दोनों की शादी एक साल पूर्व सम्मेलन से हुई थी और शिवम मटर पापड़ी व चाय का ठेला इलाके में लगाता था।
गुरूवार की सुबह शिवम के कमरे का दरवाजा देर तक न खुलने पर पड़ोसियों ने अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर कमरे में दोनों के रक्तरंजित शव जमीन पर पड़े हुए थे। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही बजरिया थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इधर, घटना की जानकारी पर इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ लग गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर डबल मर्डर की सूचना पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी, डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, एडीसीपी ब्रजेश श्रीवास्तव समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची। आलाधिकारियों ने मौके की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए साक्ष्य जुटाए। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया जांच में चाकू से गोदकर दम्पति की हत्या की गई है और शक की सुई किसी परीचित द्वारा किए जाने का शक है।
ये भी पढ़ें..इंटरनेट बंद मामले में जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरे स्थान पर राजस्थान
पुलिस की टीमें हत्यारे का सुराग लगाने के लिए रंजिश व मृतक के पास आने जाने वालों के बारे में पता लगाते हुए खुलासे में जुट गई है। घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि किराये के मकान में रहने वाले दम्पति के शव मिले हैं। दोनों की हत्या शुरूआती जांच में चाकू से गोदकर किए जाने की लग रही है। पूछताछ में पता चला है कि दम्पति रात में आईपीएल मैच देखकर सोया था। जिस मकान में यह घटना हुई है वहां छह परिवार रहते हैं। अंदर आने जाने का एक ही रास्ता है। इसलिए किसी जानकार द्वारा ही हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। रंजिश के बिंदु के साथ अन्य कारणों का पता लगाते हुए पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए हत्याकांड का जल्द खुलासा किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…