जमीन के विवाद में दंपती को उतारा मौत के घाट, भाई पर गहराया शक

28
murder-in-eta

murder-in-jharkhand

रांचीः झारखंड के गुमला जिले के पालकोट स्थित बाजरा गांव में जमीन विवाद में एक दंपती की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है। मृत की पहचान राजू खड़िया और पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को गर्मी के कारण पति-पत्नी घर के आंगन में सोए थे। इसी दौरान अपराधियों ने टांगी से वार कर हत्या कर फरार हो गया। घटना की जानकारी रविवार सुबह घर के लोगों को हुई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

बताया जाता है कि राजू खड़िया करीब एक सप्ताह पहले बाजरा स्थित घर पहुंचा था। वह पंजाब में रहकर काम करता था। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। बीते गुरुवार को राजू का भाई लियुस खड़िया के साथ विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि लियुस खड़िया ने राजू खड़िया को टांगी लेकर दौड़ाया था। उस वक्त राजू वहां से भाग निकला था। पुलिस हर बिंदु से मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है।

ये भी पढ़ें..फर्जी सिम कार्ड के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, 1 फोटो पर इश्यू कराए 685…

चाईबासा के जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र के टांगर पोखरिया स्थित रोमा पहाड़ी जंगल में क्षत-विक्षत शव मिला। उसका सिर, हाथ और पैर कटा हुआ था। पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को छिपाने के लिए रोमा पहाड़ी के जंगल में फेंक दिया। व्यक्ति की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कहीं दूसरे जगह से लाकर शव को फेंका गया है। शव की पहचान करना मुश्किल है। शव का डीएनए जांच कराया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)