Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCorona Update: फिर मिले 45 हजार से ज्यादा नए मरीज, 24 घंटें...

Corona Update: फिर मिले 45 हजार से ज्यादा नए मरीज, 24 घंटें में 366 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 45 हजार, 352 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान इस बीमारी से 366 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 34 हजार, 791 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.72 प्रतिशत रही है।

ये भी पढ़ें..शायर मुनव्वर राणा को बड़ा झटका , हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख, 39 हजार, 895 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 99 हजार, 778 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 20 लाख, 63 हजार, 616 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट में भी थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.45 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 52 करोड़,65 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 67 करोड़,09 लाख खुराक दी जा चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें