Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCorona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2841 नए मामले,...

Corona Update: देश में 24 घंटे में कोरोना के 2841 नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम

corona

नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे के दौरान शुक्रवार सुबह आठ बजे तक कोरोना (corona) संक्रमित 2,841 नए केस मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 3,295 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 09 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 16 हजार 254 हो गई। जबकि 4 करोड़ 25 लाख 73 हजार 460 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..Bihar: तेजस्वी यादव के करीबी RJD नेता की गोली मारकर हत्या

फिलहाल देश में कोरोना (corona) वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 18,604 है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है। ईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 4.86 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अब तक कुल 84 करोड़ 29 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 190.99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

जानिए पूरा लेखा जोखा

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें