Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal Pradesh: तीन दिन में 85 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले, राज्य...

Himachal Pradesh: तीन दिन में 85 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले, राज्य में 755 हुए एक्टिव केस

corona-cases-hike

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अचानक से उछाल देखा जा रहा है। पिछले तीन दिन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बीते 72 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 85 फीसदी की वृद्धि हुई है। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में पिछले तीन दिन के अंदर कोरोना केस में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। 26 मार्च को यहां सक्रिय मामलों की संख्या 415 थी। इनकी संख्या 29 मार्च को 755 हो गई। इस अवधि में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है।

राज्य में सोमवार यानी 27 मार्च को कोरोना संक्रमण के 126 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार (28 मार्च) को 140 और बुधवार (29 मार्च) को सबसे ज्यादा 255 मामलों की पुष्टि हुई। सोमवार को 46, मंगलवार को 61 और बुधवार को 73 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस तरह तीन दिन में जहां संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 180 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन पर नजर डालें तो प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 755 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4267 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमें 255 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 73 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। राज्य के सभी 12 जिलों में कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं। कोई भी जिला कोरोना से मुक्त नहीं है। कोरोना के 189 सक्रिय मामलों के साथ कांगड़ा जिला पहले स्थान पर है। मंडी जिला में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 164, शिमला में 127, सोलन में 68, हमीरपुर में 59, बिलासपुर में 48, कुल्लू में 29, चम्बा में 23, सिरमौर में 20, किन्नौर में 12, लाहौल-स्पीति में 11 और ऊना जिला में 5 है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 3,13,952 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, वहीं 4196 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में भिड़े दो गुट, डिप्टी सीएम ने की संयम बरतने की अपील

डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत: मुख्यमंत्री

राज्य में कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। किसी को भी घबराने व डरने की नहीं बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले दिनों एच3एन2 वायरस का भी एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सचिव को पूरी स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए सरकार प्रदेश में मास्क पहनने की सलाह जारी कर सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें