चंडीगढ़ः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अगले कदम के रूप में प्रदेश कांग्रेस 26 जनवरी से हरियाणा में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ मुहिम की शुरुआत करेगी। यह कांग्रेस का ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसके तहत पूरे राज्य को कवर किया जाएगा।
कांग्रेस के मुताबिक हाथ से हाथ जोड़ो मुहिम प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों, नब्बे विधानसभा हलकों, सभी जिलों, उपमंडल, कस्बों एवं गांवों तक में देखने को मिलेगी। इसकी व्यापक रणनीति तय करने के लिए पार्टी की जनरल बॉडी की अहम बैठक 25 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी। बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के केंद्रीय पर्यवेक्षक और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा भी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह सहित अधिकांश बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
इस बैठक के लिए सभी डेलीगेट्स, मौजूदा व पूर्व सांसद-विधायक, 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नेता, जिला प्रभारी, सभी विभागों के संयोजक, अग्रणी संगठनों-महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल व एनएसयूआई के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया है। हरियाणा कांग्रेस इस मुहिम के जरिये प्रदेशभर में जनसंपर्क चलाने की कोशिश में है ताकि गांव-गांव व शहर-शहर वार्ड स्तर तक पर लोगों साथ सम्पर्क किया जा सके।
इस मुहिम के दौरान सभी लोगों तक राहुल गांधी का मैसेज पहुंचाया जाएगा। 26 जनवरी से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत ब्लाक स्तर पर पदयात्राओं का भी आयोजन होगा। पदयात्रा के लिए ब्लाक स्तर पर ए या दो वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा भेजी गई हिदायतों के तहत इस अभियान के तहत कांग्रेस ग्राम पंचायतों एवं गांवों के मतदान केंद्रों तक को कवर करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों के साथ संवाद साधा जा सके।
पार्टी नेतृत्व ने जो टॉस्क दिया है उसे राज्य कांग्रेस को दो महीने में पूरा करना होगा। इस अवधि में पदयात्रा हर गांव और मतदान केंद्र तक पहुंचेगी। गांव-गांव में कांग्रेस का झंडा फहराकर यात्रा की शुरूआत होगी। हर गांव में एक मीटिंग होगी। डोर-टू-डोर कांग्रेसी ऐसे ही जनसम्पर्क करेंगे, जैसे कि चुनावों के दौरान किया जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)