Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशक और सनक में…कांग्रेस नेता ने बच्चों के सामने पत्नी की गोली...

शक और सनक में…कांग्रेस नेता ने बच्चों के सामने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शक और सनक में कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया (Rishabh Bhadauria) ने रविवार देररात अपनी पत्नी की बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह क्रेटा वाहन से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर पास के घर में रहने वाले ऋषभ के पिता मौके पर पहुंचे तो बहू का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा देखा, वही पास में दोनों बच्चे डरे सहमे खड़े थे। ऋषभ के पिता ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाटीपुर पुलिस ने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें.. Satyenda Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

शुरुआती जांच में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और न ही मौके से कोई हथियार बरामद हुआ है। ऋषभ आदतन अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दर्पण कालोनी में ऋषभ भदौरिया (Rishabh Bhadauria) का घर है। यहीं यह वारदात हुई। ऋषभ पूर्व में कांग्रेस प्रवक्ता रह चुका है। ऋषभ के घर के पास पास वाले घर में ही पिता कृष्णकांत एवं अन्य सदस्य रहते हैं। रविवार देररात करीब ढाई बजे ऋषभ का अपनी पत्नी भावना से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में ऋषभ ने पत्नी पर फायर कर दिया। जब बच्चों ने मां का लहूलुहान शव देखा तो वह भी डरकर सहम गए। पत्नी को गोली मारने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

फिलहाल परिवार का कोई भी सदस्य इस बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस बच्चों एवं अन्य परिजनों से बात कर कारण पता लगाने का प्रयास कर रही है। गोली सिर में लगी है, ऐसे में पुलिस का कयास है कि गोली नजदीक से ही मारी गई है। साथ ही पिस्टल से गोली मारे जाने की आशंका भी जताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें