लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Holi पर्व के अवसर पर बुधवार को यहां लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र लाभार्थियों को 1,890 करोड़ रुपये की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण की शुरुआत की।
PM मोदी का जताया आभार
इस अवसर पर प्रदेश के हर जिले में सब्सिडी वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं। मोदी ने महिला सशक्तीकरण के लिए 2016 में इस अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिला। उन्हें मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिले। इस योजना से प्रदेश में करीब दो करोड़ लोगों को फायदा हुआ।
बिना किसी भेदभाव के मिल रहा लाभ
हमने 2022 के चुनाव में वादा किया था कि दोबारा सरकार बनी तो दिवाली और होली पर मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे। मुझे खुशी है कि आप सभी को होली से पहले यह तोहफा मिल रहा है। होली के साथ ही रमजान भी है। दोनों ही दिनों में इसका लाभ लोगों को मिलेगा। पहले क्या होता था, कनेक्शन नहीं मिलता था। 20 से 30 हजार रुपये की रिश्वत देनी पड़ती थी। उसके बाद भी रसोई गैस नहीं मिलती थी।
त्योहारों पर बड़ी किल्लत होती थी। उन्होंने कहा कि माताओं की आंखों को बचाने में इस योजना की बड़ी भूमिका है। इस योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के कोई भी व्यक्ति ले सकता है। मैं पूरे प्रदेश के उन सभी लाभार्थियों को बधाई देता हूं, जिनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है। प्रदेश में 80 हजार राशन कोटे की दुकानें हैं। पहले राशन नहीं मिलता था। अब सबको मिल रहा है।
यह भी पढ़ेंः-यूपी का एक ऐसा गांव…जहां खेली जाती है आनोखी ‘छाता होली’, 500 साल से चली आ रही परंपरा
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब मोदी और योगी की सरकार बनती है तो गरीबों की सरकार होती है। जब सपा की सरकार बनती है तो बॉलीवुड के कलाकारों को सैफई बुलाकर डांस कराया जाता है। एक-एक गाड़ी में 10-10 बंदूकधारी घूमते थे। अब कोई घूमता नहीं है। इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)