Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमGhola muder case : कॉफी में जहर मिलाकर किया बेहोश, फिर काट...

Ghola muder case : कॉफी में जहर मिलाकर किया बेहोश, फिर काट दी गर्दन

Ghola muder case : पश्चिम बंगाल के घोला इलाके में दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हुआ है। ट्रॉली में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी कारोबारी भगाराम की हत्या आठ लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में की गई थी। आरोप है कि पकड़े गए कृष्णपाल सिंह और करण सिंह ने साजिश के तहत भगाराम को जहरीली कॉफी पिला दी।

Ghola muder case : किराए के घर में रहते थे आरोपी

जब वह बेहोश हो गया तो पहले उसका गला घोंटकर हत्या की गई और फिर गर्दन काटकर उसकी मौत सुनिश्चित की गई। इसके बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐन वक्त पर कैब चालक से विवाद के कारण उनका पर्दाफाश हो गया। पुलिस जांच में पता चला है कि भगाराम और आरोपी कृष्णपाल सिंह और करण सिंह तीनों राजस्थान के रहने वाले हैं और कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में किराए पर रहते थे।

Ghola muder case : घटना के बाद बिताया सामान्य दिन

भगाराम इन दोनों से कारोबार के सिलसिले में चूड़ीदार कपड़े खरीदता था। बताया जा रहा है कि भगाराम पर आठ लाख रुपये का कर्ज था और काफी समय से वह पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि कृष्णपाल और करण ने उसकी हत्या की योजना बना ली। मंगलवार को पहले उसे जहर मिलाकर कॉफी पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। फिर उसका गला घोंटने के बाद धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी।

हत्या के बाद आरोपी अपनी सामान्य दिनचर्या में लगे रहे, ताकि किसी को शक न हो। आरोपियों की योजना शव को ट्रॉली में डालकर टैक्सी से नागरबाजार ले जाने और वहां से ऐप कैब बुक कर कोलकाता के बाहरी इलाके में फेंकने की थी। लेकिन जब वे नागरबाजार पहुंचे तो एक कैब चालक से उनकी कहासुनी हो गई, जिससे उनकी योजना विफल हो गई।

यह भी पढ़ेंः-Urvashi Rautela बनीं 12 करोड़ों की कार की मालकिन , खरीदी Rolls Royce Cullinan कार

पुलिस ने संदेह के आधार पर कार्रवाई करते हुए करण सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर कृष्णपाल सिंह को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि हत्या की असली वजह सिर्फ पैसों को लेकर विवाद था या इसके पीछे कोई और बड़ी साजिश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें