देश

कांग्रेस ने हिमाचल को छला, झूठे वादे कर जनता को ठगा : अनुराग ठाकुर

anurag-thakur

शिमला: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठे आश्वासन देकर हिमाचल को धोखा दिया है और हिमाचल के सभी लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए। 

जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा

अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आज पूरा भारत लोकतंत्र के महापर्व को पूरे उत्साह के साथ मना रहा है और इन चुनावों में जनता को सिर्फ मोदी और मोदी की गारंटी पर भरोसा है। आज पूरे देश में कांग्रेस और उसके गारंटीकर्ता हिमाचल में फेल हो गए हैं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार नहीं बनी क्योंकि उन्होंने वहां अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। राजस्थान में महिलाओं पर देश में सबसे ज्यादा अत्याचार हुए और 19 पेपर लीक हुए। जबकि छत्तीसगढ़ में केवल मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों को ही सरकारी नौकरी मिलती थी। जहां छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप घोटाला सामने आया, वहीं राजस्थान के सचिवालय में ही करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ।

ये भी पढ़ेंः-अंबाला में किसानों का रेल रोको आंदोलन, 925 ट्रेनें हुई प्रभावित, यात्री रहे परेशान

हिमाचल के साथ मोदी सरकार मजबूती से खड़ी

उन्होंने कहा कि आपदा के समय मोदी सरकार हिमाचल के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी रही और देवभूमि को हर संभव सहायता प्रदान की। नरेंद्र मोदी ने हमेशा हिमाचल को प्राथमिकता दी है और इसे अपना दूसरा घर माना है। आपदा के समय उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति का जायजा लिया और सभी आवश्यक मदद सुनिश्चित की, लेकिन आपदा के दौरान भी कांग्रेस राजनीति करती रही।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आपदा की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा एनडीआरएफ की 13 टीमों को बचाव नौकाओं और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। नागरिकों को निकालने के लिए सेना की 1 पैरा एसएफ और 205 आर्मी एविएशन को पांवटा साहिब में तैनात किया गया था। स्क्वाड्रन के 01 कॉलम को भी तैनात किया गया था। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के 02 एमआई-17वी हेलीकॉप्टरों को भी बचाव कार्य में लगाया गया, जिससे समय रहते हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)