Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिकांग्रेस ने कश्मीर में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए मोदी...

कांग्रेस ने कश्मीर में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Congress leader Rahul Gandhi.

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी घटनाओं पर राज्य के पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य तारिक हमीद कर्रा उपस्थित रहे। बैठक के बाद गुलाम अहमद मीर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य के नेताओं ने वहां के हालात के बारे में राहुल गांधी को अवगत कराया।

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मोदी सरकार की अक्षमता और कुशासन ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का अड्डा बना दिया है। नागरिकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसक घटनाएं चिंताजनक हैं। हालात से निपटने के लिए केन्द्र सरकार को बताना चाहिए कि क्या उपाय किए जा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि भाजपा दावा कर रही थी कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद राज्य में आतंकवाद समाप्त हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में केन्द्र को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-CBSE की अपीलः फर्जी डेट शीट से सतर्क रहें छात्र, जारी नहीं किया गया शेड्यूल

उल्लेखनीय है कि कश्मीर में आतंकी गतिविधियां इन दिनों बढ़ गई हैं। यहां आतंकी प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों एक कश्मीरी पंडित सहित 7 नागरिकों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी । जिसके बाद वहां रहने वाले दूसरे राज्यों के लोग पलायन को मजबूर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें