प्रदेश उत्तराखंड

27 अगस्त तक निपटा लें सभी जरूरी कार्य, चार दिन बैंक में रहेगा अवकाश

bank-closed

हरिद्वारः अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बचा है तो जल्द कर लें। वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपका बैंक का कोई काम रह गया है और इस महीने के आखिर में बैंक जाकर उसे पूरा करना चाहते हैं तो वो नहीं होगा।

अगस्त महीने के आखिर हफ्ते में त्योहारों के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस महीने 28 से 31 अगस्त के बीच चार दिनों तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। 28 अगस्त को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसीलिए शनिवार को बैंक नहीं खुलेगा। बता दें कि हर महीन के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। वहीं 29 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक नहीं खोले जाएंगे। जबकि 30 और 31 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते बंद बैंक की छुट्टियां रहेगी। क्योंकि कहीं पर जन्माष्टमी 30 अगस्त तो कहीं 31 को मनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें-आयोग के सामने उपस्थित नहीं हुए परमबीर सिंह, फिर लगा जुर्माना

अगर आपको अगस्त में बैंक से कोई काम करना है तो उसे 27 अगस्त तक हार हाल में जरूर पूरा कर लें। 27 अगस्त के बाद बैंक सीधा अगले महीने यानी सितंबर में खुलेंगे। ऐसी स्थिति में आपका काम पूरा होने में देरी हो सकती है। हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैकिंग की सेवाएं पहले की तरह ही लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)