जयपुरः राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण अब डराने लगा है। हालत यह है कि जयपुर और जोधपुर के अलावा अन्य शहरों में भी हर क्षेत्र से कोरोना के मरीज मिलने लगे है। प्रदेश में जयपुर के अलावा अब संक्रमण की रफ्तार तेजी से जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, प्रतापगढ़, सीकर, श्रीगंगानगर में भी बढ़ रही है। पांच जनवरी को राजस्थान के 33 में से 13 जिले ऐसे थे, जहां संक्रमण की दर एक फीसदी से ज्यादा रही है। राजस्थान में सबसे ज्यादा तेजी से केस राजधानी जयपुर में बढ़ रहे है।
जानकारों की मानें तो यहां कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। यही कारण है कि यहां 31 दिसंबर को संक्रमण की दर 2.17 फीसदी थी, जो बढ़कर अब 9.29 पर पहुंच गई है। 31 दिसंबर को जयपुर में 4520 लोगों की टेस्टिंग की गई थी, जिसमें से 98 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। वहीं, 5 जनवरी तक टेस्टिंग ढाई गुना से ज्यादा बढ़कर 12 हजार 244 तक पहुंचा दी और इनमें से अब 1138 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
यह भी पढ़ें-वरद चतुर्थीः भगवान श्रीगणेश की आराधना से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं, जानें शुभ मुहूर्त एवं मंत्र जाप
पांच जनवरी को जोधपुर में संक्रमण की दर करीब 7 फीसदी रही। इसे देखते हुए सरकार ने बुधवार देर रात इन दोनों शहरों के लिए अगल से गाइडलाइन जारी की है। अभी राज्य में 65 फीसदी टेस्टिंग बढ़ी है, लेकिन केसों की संख्या में 800 फीसदी का इजाफा हुआ है। राजस्थान में स्थिति यह हो गई कि अब हर एक 10 मिनट में 13 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट भी जो 31 दिसंबर तक 0.60 फीसदी थी वह अब बढ़कर 3.33 फीसदी पर पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर को पूरे राज्य में करीब 34 हजार लोगों की टेस्टिंग की गई थी, तब प्रदेश में कुल 208 पॉजिटिव केस मिले थे। अब 5 जनवरी तक ये टेस्टिंग बढ़कर 56 हजार 600 पर पहुंच गई और संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 1883 पर पहुंच गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)