Featured बिजनेस

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, कच्चा तेल 79 डॉलर के पार

petrol-diesel-price

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लंबे समय से दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अभी क्रूड ऑयल 79 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

ये भी पढ़ें..भारी बर्फबारी और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 109.98 रुपये, 104.67 रुपये तथा 101.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 94.14 रुपये, 89.79 रुपये और 91.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि कई शहरों में पेट्रोल के दाम अभी 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं।

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार है। हालांकि, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। लेकिन, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर है।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तेजी का रूख कायम है। अमेरिकी बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 76.85 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)