Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरकलर ब्लाइंड अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

कलर ब्लाइंड अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये आदेश

student

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट को निर्देश दिया है कि वे कलर ब्लाइंड अभ्यर्थियों को भी फिल्म निर्माण से जुड़े पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने की अनुमति दें। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि फ़िल्म निर्माण एक कला है। अगर कलर ब्लाइंडनेस के चलते किसी को कुछ समस्या आती है, तो वह दूसरे व्यक्ति से सहयोग ले सकता है, उन्हें पूरी तरह से अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता है।

यह याचिका पटना के 35 वर्षीय आशुतोष कुमार ने दायर की है। आशुतोष कुमार का चयन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में फिल्म एडिटिंग कोर्स के लिए किया गया था। मेडिकल जांच में कलर ब्लाइंड पाए जाने के बाद उन्हें इंस्टीट्यूट ने दाखिला देने से इनकार कर दिया था। इंस्टीट्यूट के इस फैसले को आशुतोष कुमार ने बांबे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इंस्टीट्यूट के निर्णय को नियम मुताबिक बताते हुए याचिका खारिज कर दी। बांबे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

यह भी पढ़ेंः-प्रियंका चोपड़ा को आयी बचपन की याद, नानी के साथ की…

सुनवाई के दौरान आशुतोष कुमार की ओर से वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्वेस ने कहा कि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट अपने 12 में से 6 कोर्सेस में कलर ब्लाइंड लोगों को प्रवेश नहीं देता जो भेदभाव है। उन्होंने 2016 और 2017 के उन आदेशों को जजों के सामने रखा जिसमें कलर ब्लाइंड और कम दिखने वाले लोगों को एमबीबीएस में दाखिला देने के लिए कहा गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें