ठंडी हवाओं ने बढ़ायी गलन, भास्कर के उदय के बाद भी नहीं कम हुई ठिठुरन

29

लखनऊः बारिश के बाद आसमान से बादल छटना शुरु हो गया और बुधवार को कई दिनों बाद धूप निकली। हालांकि बादलों का बीच-बीच में आना जाना लगा रहा जिससे धूप असरदायक साबित नहीं हो सकी। आसमान में बादलों के छटने से न्यूनतम तापमान में कमी आने लगी है। बुधवार सुबह से चल रही ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी है और मौसम विभाग के अनुसार कोहरा बढ़ने और रात में गलन व शीतलहर तेज होने की उम्मीद है। अगले तीन-चार दिन तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से हवाओं में कमी आने के साथ ही उत्तर पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं का प्रभाव तेज होने की उम्मीद है। इससे रात में गलन और शीतलहर बढ़ सकती है। वहीं, कोहरा भी अधिक होगा। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर भी बना हुआ है। इसके कारण आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। लेकिन बारिश नहीं होगी। हिमालय के आसपास मौजूद पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने दिन में धूप तेज होगी। इसके चलते धूप तेज होगी। जैसे-जैसे धूप तेज होगी, देर रात से लेकर सुबह तक कोहरा व धुंध होने के आसार बने हुए हैं। शीतलहर के साथ गलन और ठिठुरुन भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर भारत सहित अन्य देशों के करीब एक करोड़ लोग करेंगे सूर्य नमस्कार

बुधवार को अधिकतम तापमान 19.4 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 91 प्रतिशत और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 72 प्रतिशत रही। हवा की दिशाएं उत्तर पश्चिम हैं जिनकी रफ्तार 2.9 किमी प्रति घंटा रही। इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आसमान साफ रहने के कारण बारिश की कोई संभावना नहीं है। तथा इस सप्ताह शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार खरपतवार नाशी, कीटनाशी एवं रोग नाशी का छिड़काव करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)