मिर्जापुरः यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 63 हजार 860 परीक्षार्थी

मिर्जापुरः कोरोना वेरिएंट के ओमीक्रोन के आपा-धापी के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के वर्ष-2022 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी। जनपद के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्त विहीन विद्यालयों को मिलाकर 107 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऑनलाइन बनाए गए केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रधानाचार्यों को 14 जनवरी तक का समय दिया गया है।

जिले में बनाए गए 107 परीक्षा केंद्र

2022 में बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत कुल 63 हजार-860 परीक्षार्थियों के लिए 107 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। ऑनलाइन बनाए गए परीक्षा केंद्र में सात राजकीय इंटर कालेज, 41 वित्तीय सहायता प्राप्त व 59 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को लिया गया है। 2021 में 70 हजार 39 परीक्षार्थियों के लिए कुल 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कोरोना काल में परीक्षार्थियों सापेक्ष छह हजार 179 परीक्षार्थियों की कम होने की वजह से इस साल 13 परीक्षा केंद्र कम कर दिए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी किए गए परीक्षा केंद्रों की सूची में दावा किया गया है कि परीक्षा केंद्र बनाए गए विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने के बाद इनकी सूची यूपी बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन की गई। ऑनलाइन विद्यालयों की सूची के आधार पर केंद्र निर्धारित किया गया है। साथ ही तीन दिनों का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को दिया गया। आपत्ति प्राप्त होने के बाद जरूरत पड़ने पर जनपदीय परीक्षा निर्धारण समिति के माध्यम से संशोधन किया जाएगा।

सूची से गायब हो गए कई पुराने परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड की ओर से ऑनलाइन निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों में कई पुराने विद्यालय जो परीक्षा केंद्र बनते आए हैं, वे सूची से गायब हो गए। जिसे लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई है। शहर के कुछ वित्त विहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए। प्रधानाचार्यों का कहना था कि डीआईओएस कार्यालय से चंद कदम दूरी पर स्थित एक विद्यालय का इस बार सेंटर काट दिया गया जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों को सेंटर बना दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)