Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi ने की राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की शुरूआत, ऐप ‘यूपी-राही’...

CM Yogi ने की राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की शुरूआत, ऐप ‘यूपी-राही’ भी किया लाॅन्च

cm-yogi-adityanath-rajdhani-express-bus

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास से हरी झण्डी दिखाकर राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी ने 76 नई राजधानी और 39 साधारण सेवा की बसों को रवाना किया। उन्होंने ऑनलाइन रिजर्वेशन व यात्री फीडबैक एप्लीकेशन ऐप ‘यूपी-राही’ को भी लांच किया। मुख्यमंत्री योगी ने यूपीएसआरटीसी को प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को परिवाहन से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सुगम यात्रा के लिए विगत 50 वर्षों से आपने जिस यात्रा का प्रराम्भ किया है, आज वह होली से पूर्व कुछ नई उपलब्धियों को जोड़ने जा रही है। स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर यूपीएसआरटीसी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज परिवहन विभाग के स्वर्णिम लोगों का भी जारी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संकट के समय में हम सदैव अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं। कोविड जैसे संकटकाल में हमारी सरकार ने पूरे जज्बे के साथ काम किया। कोटा से लगभग 15 हजार से अधिक बच्चों को उनके घर पहुंचाया गया। उनमें पांच हजार बच्चे उत्तराखण्ड के थे।

ये भी पढ़ें..हत्या और हत्या के प्रयास में सात को आजीवन कारावास, 20-20…

मुख्यमंत्री ने विभाग के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इस बार बजट में एक हजार नई बसें खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये यूपीएसआरटीसी को दिए हैं। साथ ही बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। परिवहन विभाग को नसीहत देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में एक लाख राजस्व गांव हैं। लक्ष्य यह होना चाहिए कि उन सभी गांवों को जोड़ा जाए। परिवहन निगम अगर चाहे तो रेलवे और एयर कनेक्टिविटी से भी बेहतर सेवा दे सकता है। गांवों को छोटी बसें भेजिए। ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे व्यक्ति आसानी से गांव से शहर और शहर से गांव की ओर जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें