Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी बोले-आंबेडकर के सपनों को पूरा करने को निरंतर कार्य कर...

सीएम योगी बोले-आंबेडकर के सपनों को पूरा करने को निरंतर कार्य कर रही यूपी सरकार

लखनऊः बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं उनके सपनों को साकार कर रही हैं। बाबा साहब सबको शिक्षा मिले, इसके पक्षधर थे। कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे, उनका स्वप्न था। उसे केन्द्र की मदद से प्रदेश सरकार पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है।

इसके पूर्व उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के शिल्पी, भारत माता के महान सपूत बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का आज जयंती का दिन है। इस महापुरुष के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए स्वाभाविक रुप से सभी अनुयायी उतावले हैं। मैं प्रदेश शासन की ओर से बाबा साहब की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि आंबेडकर महासभा बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के निरंतर कार्य कर रही है। बाबा साहब की जयंती हो या फिर पुण्यतिथि। दोनों अवसरों पर आंबेडकर महासभा द्वारा न केवल बाबा साहब के स्मृतियों को जीवंत रखा जाता है बल्कि बाबा साहब के बताए गए आदर्शों के अनरुप अनेक कार्यक्रम रखे जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशनों पर नहीं मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट, कोरोना को लेकर उठाया…

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना संक्रमण की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए अम्बेडकर महासभा ने यह कार्यक्रम वर्चुअली रखा। इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बाबा साहब की स्मृतियों को याद किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर भारत के संविधान के शिल्पी थे। समता, न्याय और बंधुता जिस भारत के संविधान के मूलभूत तत्व है। उन तत्वों को भारत के प्रत्येक नागरिक को सर्वसुलभ कराने के लिए सात वर्ष से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार और पिछले चार साल से प्रदेश सरकार काम कर रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें