आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हरिहरपुर में चार हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के मौके पर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले जिस आजमगढ़ का लोग नाम लेने से कतराते थे, आज वहां एक ही दिन में हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज का भारत दुनिया के समक्ष एक नये भारत के रूप में आया है। विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 के पहले आजमगढ़ के युवाओं के लिए पहचान का संकट था। दूसरे राज्यों में किराए पर कमरा भी देने से लोग परहेज करते थे। लखनऊ पहुंचने में पहले छह से सात घंटे लगते थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अब दो से ढाई घंटे में आजमगढ़ के लोग लखनऊ पहुंच सकते हैं। हरिहरपुर ऐसा संगीत का घराना है जिसे सम्मान देने के लिए आज खुद गृह मंत्री अमित शाह आए हैं। पहले यहां का नाम कोई नहीं लेना चाहता था। बम विस्फोट में नाम आ जाता था। आज विकास के लिए आजमगढ़ जाना जाता है। आज ही चार हजार 600 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात जिले को मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें..kiran reddy: कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पूर्व सीएम किरण…
उन्होंने कहा कि जब नेतृत्व ईमानदार एवं कर्मठ होता है तो राज्य का विकास होता है। क्या कोई कह सकता था कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाएगा? कभी हम कश्मीर में वैसे ही जा सकते थे जैसे अन्य राज्यों में जाते हैं, आज पूर्वोत्तर हो या जम्मू कश्मीर, एक समान है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)