Home फीचर्ड Rajkot Update News : Link-Aadhaar-With-Voter-List | वोटर कार्ड से आधार कार्ड को...

Rajkot Update News : Link-Aadhaar-With-Voter-List | वोटर कार्ड से आधार कार्ड को आसानी से कराएं लिंक

voter-card-aadhaar-card-link

नई दिल्लीः अगर आप भारत के नागरिक हैं और आपकी आयु 18 साल से ऊपर है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आधार कार्ड (Aadhaar card) से पैन कार्ड लिंक (Pan card) की खबर के बाद अब आपको बता दें कि अब आप आधार कार्ड से वोटर कार्ड भी लिंक करा सकते हैं। बता दें कि पहले सरकार ने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2023 घोषित की थी, लेकिन पिछले दिनों सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक (Aadhaar card-voter card link last date) कराने की आखिरी डेट बढ़ा दी है।

जी हां, अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक (Aadhaar card-voter card link) नहीं करवाया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अब आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक करवाने की डेडलाइन बढ़कर 31 मार्च 2024 हो गया है। यानी अब कार्ड धारकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कराने के लिए एक साल का समय मिल गया है।

सरकार ने यह भी बताया है कि आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक (Aadhaar card-voter card link) कराने का काम कार्डधारकों के लिए स्वैच्छिक है। वहीं अगर लिंक करवाने में कार्डधारक असफल भी रहता है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालांकि अब आपके मन में यह सवाल भी उठ रहा होगा कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक क्यों करवाना जरूरी है। तो आपको बता दें कि आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करवाने में कई फायदे हैं।

आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक के फायदे (Benefits of linking Aadhaar card with voter card) –

निर्वाचन के दौरान अक्सर आपने सुना होगा कि एक ही मतदाता का नाम दो केंद्रों में है या एक मतदाता के पास एक से अधिक वोटर कार्ड हैं। इन सब गलतियों से बचने के लिए वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है। चुनाव आयोग ने भी आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कराने के कई फायदे बताए हैं। आयोग के अनुसार, इससे सही मतदाता की पहचान हो सकेगी और फर्जी वोट पड़ने की आशंका भी बहुत कम रह जाएगी।

यहां आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में लोकसभा में चुनाव कानून संशोधन विधेयक पास किया था। इस विधेयक में आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने की अनुमति दी गई थी।

आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक कैसे करें (How to link Aadhaar card with voter card) –

आप अपने आधार कार्ड व वोटर कार्ड को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक करा सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड अपडेट है यानी आधार कार्ड में दिया गया आपका मोबाइल नंबर व सभी जानकारी सही है तो आप घर बैठे अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या स्मार्ट फोन होना चाहिए। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी अपने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करा सकते हैं।

इस लेख में हम आपको आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक कराने के तीन तरीके विस्तृत रूप से बता रहे हैं। आप इन्हें फाॅलो कर अपने आधार कार्ड से अपने वोटर कार्ड को आसानी से लिंक करा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

आधार कार्ड से वोटर कार्ड लिंक इस तरह कराएं –

1. ऑनलाइन वेब पोर्टल पर
2. एसएमएस से
3. बीएलओ से आवेदन कर

आधार कार्ड व वोटर कार्ड अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required to update Aadhaar card and voter card) –

आधार कार्ड से वोटर कार्ड अपडेट करने लिए यह जरूरी है कि आपका आधार कार्ड अपडेट हो, यानी आधार कार्ड में दर्ज नाम, पता व मोबाइल नंबर जैसी सभी जरूरी जानकारियां अपडेट हों। वहीं, आपके वोटर कार्ड में भी दी गई सभी जानकारियां अपडेट होनी चाहिए।

आधार कार्ड व वोटर कार्ड लिंक करने का ऑनलाइन तरीका –

1. सबसे पहले आप वोटरपोर्टल इन पर क्लिक करें।
2. अब आप पोर्टल पर क्रिएट एन अकाउंट का ऑप्शन देख रहे होंगे, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
3. अब आप अपना ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी।
4. इसके बाद आपको पासवर्ड भरना होगा। इस पासवर्ड का पहला अक्षर कैपिटल होगा, वहीं कुछ स्माल व स्पेशल कैरेक्टर के साथ ही नंबर्स का भी आपको इस्तेमाल करना होगा। ध्यान रखें कि पासवर्ड 6 कैरेक्टर्स से कम नहीं होना चाहिए।
5. पासवर्ड जनरेट हो जाने के बाद आप अपने लाॅगइन आइडी से लाॅग इन करें।
6. अब आपको स्क्रीन पर लिंक आधार का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
7. इसके बाद एक नया वेब पेज खुलकर सामने आएगा, जिस पर कुछ जानकारियां आपसे मांगी जाएंगी। इन्हें भरकर आप सबमिट कर दें।
8. अब आपका वोटर कार्ड व आधार कार्ड लिंक हो चुका है। इसे आप चेक भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड व वोटर कार्ड लिंक एसएमएस (SMS) से –

1. आप एसएमएस से भी आसानी से अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटी सी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
2. एसएमएस से आधार कार्ड व वोटर कार्ड को लिंक कराने के लिए आप सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड के व वोटर कार्ड के नंबर को एक तय फाॅर्मेट में 166 या 51969 पर भेेजना होगा। मैसेज को इस तरह टाइप करें – ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><Aadhaar No.>
3. इसके अलावा आप 1950 नंबर पर भी काॅल कर अपना वोटर कार्ड नंबर व आधार नंबर बताकर लिंक करवा सकते हैं।

आधार कार्ड-वोटर कार्ड को लिंक कराने का ऑफलाइन तरीका –

1. अगर आप किसी कारणवश अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऑफलाइन भी अपना वोटर कार्ड व आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।
2. इसके लिए आपको अपने बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ से संपर्क कर आवेदन पत्र लेना होगा। इस आवेदन पत्र में पूछी गईं सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा।
3. बूथ लेवल ऑफिसर पहले आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा, जिसके बाद आपका आधार कार्ड व वोटर कार्ड लिंक हो जाएगा। आप अपने बीएलओ की जानकारी एनवीएसपी के पोर्टल पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
4. इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर वोटर कार्ड में अपडेट के लिए कैंप लगाए जाते हैं। आप इन कैंपों में जाकर भी बीएलओ से वोटर कार्ड को आपके आधार कार्ड से लिंक कराने का आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड-वोटर कार्ड लिंक स्टेटस इस तरह करें चेक (How to check Aadhaar card-voter card link status) –

अगर आपने अपने आधार कार्ड से वोटर कार्ड को लिंक करने का आवेदन दे दिया है और अगर यह सोच रहे हैं कि कार्ड लिंक हुआ है या नहीं। तो हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह अपना लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप वोटर कार्ड से आधार कार्ड की लिंक स्टेटस चेक करने के लिए इस प्रक्रिया को फाॅलो करें –

  1. सबसे पहले आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी डाॅट इन पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर आपको ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन दिख जाएगा। इस पर क्लिक करें।
  3. आपके स्क्रीन पर एक नया पेज सामने आ जाएगा।
  4. इसमें पूछी गईं जरूरी जानकारियों को भरें।
  5. अब आप यहां पर अपना रेफरेंस आईडी नंबर दर्ज करें और ट्रैक स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद नये पेज पर आपको अपने वोटर कार्ड व आधार कार्ड का लिंक स्टेटस दिख जाएगा।

ये भी पढ़ें..आस–पास के रेस्टोरेंट आसानी से इस तरह ढूंढ़ें

कुछ पूछे जाने वाले जरूरी प्रश्न (Some important questions to ask) –

  • क्या वोटर कार्ड को आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी है?

चुनाव आयोग वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान चला रहा है, हालांकि अभी तक यह कार्डधारकों के लिए जरूरी नहीं है। यह भी कहा गया है कि वोटर कार्ड से आधार कार्ड को लिंक न करवाने पर भी मतदाताओं को वोट डालने से रोका नहीं जा सकेगा।

  • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे कराएं?

आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से तीन तरह से लिंक करा सकते हैं –

  1. ऑनलाइन
  2. एसएमएस या काॅल द्वारा
  3. बीएलओ से संपर्क कर।
  • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी डेट क्या है?

31 मार्च 2024।

  • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने पर कोई शुल्क पड़ेगा?

नहीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version