उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने राज्य निर्वाचन आयोग से किया अनुरोध, पंचायत चुनाव में दावत-सभाओं पर लगे प्रतिबंध

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य निर्वाचन आयोग से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में दावत एवं सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव प्रचार में एक साथ कहीं भी तीन से अधिक लोग एकत्रित न हों। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पंचायत चुनावों के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराया जाए। अनावश्यक भीड़ न हो। पंचायत पोलिंग पार्टियों को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर के साथ-साथ मेडिकल किट भी मुहैया करायी जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर कुछ लोग भय और दहशत का माहौल बनाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से होने वाली हर एक मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार सभी मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करती है। प्रत्येक जनपद में कोविड संक्रमित किसी मरीज के अंतिम संस्कार के लिए कोई शुल्क न लिया जाए। उसे प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाय। योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच चिकित्सा वैज्ञानिक दवाओं के नवीन विकल्पों की खोज में भी जुटे हुए हैं। जायडस कैडिला कम्पनी की एक नई दवा को भारत सरकार के ड्रग कंट्रोलर ने स्वीकृति दी है। इसे लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी जिलों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ेंःसुकमा : दो लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार

उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि हर जरूरतमंद प्रदेशवासी को मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने की जरूरत है। मास्क न लगाने वालों जिन लोगों का चालान किया जाए, उन्हें मास्क भी जरूर दें। इसके अलावा गरीब असहाय परिवारों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक भी मरीज को बेड का अभाव नहीं होना चाहिए। अगर सरकारी अस्पताल में बेड रिक्त नहीं हैं तो निजी चिकित्सालय में इलाज की सुविधा दी जाय। सरकार नियमानुसार उसका भुगतान करेगी। बेड के अभाव में इलाज से वंचित एक भी मरीज की पीड़ा असह्य है। ऐसी घटनाओं पर संबंधित जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जवाबदेही तय की जाय।