गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर को राजनगर एक्सटेंशन के घरौंदा सोसाइटी में पहुंचे। वह जहां अपने बहनोई राजेंद्र कुमार चौधरी के निधन के बाद बहन का दुख बांटने आए थे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ के बहनोई राजेंद्र कुमार चौधरी (67 वर्ष) का निधन बुधवार की देर रात्रि में हो गया था।
दिल्ली के निगमबोध श्मशान घाट पर उनका दाह संस्कार कर दिया गया था। इस दौरान उनके पारिवारिक सदस्य व कई अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन योगी आदित्यनाथ दाह संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। राजेंद्र कुमार चैधरी गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन की घरौंदा एमआईजी सोसाइटी में रहते थे। ब्रेन स्टोक होने पर एक जनवरी 2023 को सुबह 8.30 बजे उनको उपचार के लिए कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 90 नेता और कार्यकर्ता शिंदे…
बुधवार शाम 5.30 बजे उन्हें ब्रेन डेड होने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया था। वह घर में वेंटिलेटर पर चिकित्सकों की निगरानी में थे। रात्रि में डेढ़ बजे घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली। योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में घरौंदा सोसाइटी में पहुंचे और अपनी बहन व परिवार के अन्य सदस्यों से मिले और उनके दुख में शरीक हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)