उत्तर प्रदेश Featured

CM योगी ने सिख संत गुरु तेग बहादुर और समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को दी श्रद्धांजलि

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तेग बहादुर के बलिदान दिवस व ज्योतिबा फुले के पुण्य तिथि पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेश की ओर से अपनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारिक ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि महान संत, 'हिन्द दी चादर' गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि आप अधर्म और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के प्रबल प्रतीक हैं। धर्म, संस्कृति व मानवता की रक्षा को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन मानव समाज के लिए एक महान प्रेरणा है।

ये भी पढ़ें..नेपाल चुनाव : प्रधानमंत्री देउबा की नेपाली कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, युवाओं ने मारी बाजी

योगी आदित्यनाथ ने महान समाज सुधारक व चिंतक, महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। कहा कि महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने और छुआछूत समेत अनेक कुरीतियों के उन्मूलन में उनके अविस्मरणीय योगदान समाज के लिए सदैव प्रेरणा रहेंगे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि धर्म पालक, मानवीय सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले और हिन्दुओं का बलपूर्वक धर्मांतरण का कड़ा विरोध करने के कारण अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है।

केशव प्रसाद मौर्य ने ज्योतिबा फुले को याद करते हुए कहा कि "विद्या बिना मति गयी, मति बिना नीति गयी, नीति बिना गति गयी।" उन्होंने कहा कि महान विचारक व् समाज सुधारक, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, नारी शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है। श्री मौर्य ने गुरूजन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सादगी व सरलता की प्रतिमूर्ति, कुशल संगठन शिल्पी, समाज सुधारक तथा विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ संगठन मंत्री ठाकुर गुरुजन सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)