उत्तर प्रदेश

CM योगी ने 'इंडिया कार्पेट एक्सपो' का किया उद्घाटन, कहा -'लोकल फॉर वोकल' से ढाई सौ गुना बढ़ा उद्योग

cm-yogi-gave-gifts-worth-crores-to-pilibhit भदोहीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कालीन नगरी भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में 45वें 'India Carpet Expo' का उद्घाटन किया। इस दौरान निर्यातकों द्वारा लगाई गई कालीन दुकानों का भी निरीक्षण किया। साथ ही सीएम ने जिला कारागार के बंदियों द्वारा हस्तनिर्मित कालीनों के स्टॉल भी देखे और उनकी कारीगरी की सराहना की। सीएम योगी ने एक्सपो मार्ट में थीम पवेलियन के बाद ओडीओपी और जीआई का लाइव डेमो भी देखा। इसके बाद कालीन उद्यम संबंधी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूल किट व चेक वितरित किये तथा बुनकरों को सम्मानित भी किया। इसके अलावा लघु फिल्म प्रसारण और ब्रांड "कार्पेट" भी लॉन्च किया गया।

सीएम योगी ने माफियाओं पर साधा निशाना

इस दौरान बुनकरों, निर्यातकों और आयातकों को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने बिना नाम लिए माफियाओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ साल पहले जहां भदोही में भय का माहौल था, वहीं अब यहां के पारंपरिक उत्पाद हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यहां के बुनकरों की कारीगरी और हुनर की सराहना विदेशों में भी हो रही है। भदोही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कालीन निर्यात का हब बन गया है। ये हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि "लोकल फॉर वोकल" और ओडीओपी योजना लागू होने के बाद 4 साल में उद्योग 250 गुना बढ़ गया है। ये भी पढ़ें..PM मोदी और तंजानिया की राष्ट्रपति के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

5000 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ कारोबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में कारपेट एक्सपो कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 5000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। जो अब तक का सबसे बड़ा सफल आयोजन था। उन्होंने कहा कि सरकार बुनकरों और कालीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। हस्तशिल्प कारीगरों को बढ़ावा देने की जरूरत है। देश से निर्यात होने वाले कुल कालीनों में 60 प्रतिशत कालीन भदोही, मीर्जापुर, वाराणसी के होते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)