Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशCM Yogi ने 2758 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं...

CM Yogi ने 2758 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने खुशी जताते हुए कहा है कि आज यूपी में आने वाले पर्यटकों की संख्या प्रदेश की आबादी से दोगुनी है। सीएम योगी सोमवार को लोकभवन सभागार में आयोजित पर्यटन विभाग की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 2758 करोड़ रुपये की 762 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य के सभी 75 जिलों और सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में किसी न किसी पर्यटन स्थल को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए pro poor योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना एवं जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर आधारित योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण एक साथ हो रहा है।

यूपी को मिल रहा सरकार के फैसले का लाभ

यूपी को करोड़ों रुयपे की विकास परियोजनाएं देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सभी को नया यूपी देखने को मिल रहा है। पर्यटन के दृष्टिकोण से हम केवल स्थल विशेष का विकास नहीं करा रहे, बल्कि इसके माध्यम से वहां के समग्र विकास, ईको सिस्टम और इम्पलायमेंट को गति देने का कार्य भी कर रहे हैं। सरकार की नियत साफ हो और गति में तीव्रता हो तो उसके परिणाम भी देखने को मिलते हैं। प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति ने जहां यूपी के परसेप्शन को बदला है। वहीं सरकार द्वारा लिए गए फैसले का लाभ यूपी को प्राप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें..TMC ने कुणाल घोष को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

आज पूरी दुनिया यूपी को देखना चाहती है-योगी

काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में अयोध्या धाम, नैमिष में नैमिष तीर्थ का आज पुनरुद्धार हुआ है। विंध्यवासिनी कॉरिडोर नए स्वरूप में है। बृजभूमि फिर से दुनिया को आकर्षित कर रही है। प्रयागराज के शुकतीर्थ, बौद्ध धर्म, कुंभ, चित्रकूट, सूफी, भक्ति और शक्ति के केंद्र के साथ-साथ विरासत और इको-टूरिज्म को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने का ही नतीजा है कि जिस यूपी में पहले कोई आना नहीं चाहता था, आज वहां की आबादी दोगुनी हो गई है।

पर्यटक यहां आ रहे हैं। आज पूरी दुनिया यूपी को देखना चाहती है। मुख्यमंत्री ने मथुरा, प्रयाग, गोरखपुर, काशी, अयोध्या का उदाहरण देते हुए कहा कि आज हर जगह होटल बुक हैं, टैक्सियां बुक हैं, बाजार कई गुना बढ़ गया है, रेस्टोरेंट में तिल रखने की जगह नहीं मिलती। आज पूरी दुनिया यूपी को देखना चाहती है।

यूपी अब उपद्रव की नहीं बल्कि उत्सव की भूमि बन गयी है। जिस यूपी को अराजकता से भरा हुआ कहा जाता था, उसे डबल इंजन सरकार ने आस्था और आजीविका का प्रदेश बना दिया है। यूपी को देश के विकास का ब्रेक थ्रू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज यह ब्रेक थ्रू प्रदेश बन गया है। आज यूपी बीमारू नहीं बल्कि राजस्व सरप्लस राज्य है। सबसे ज्यादा निवेश यहीं आ रहा है। इसमें सर्विस सेक्टर की भी बड़ी भूमिका है। अच्छे होटल, अच्छे रेस्तरां आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें