Home उत्तर प्रदेश UPPSC में 700 चयनित अफसरों को CM योगी ने सौंपा नियुक्ति पत्र,...

UPPSC में 700 चयनित अफसरों को CM योगी ने सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-अहंकार से मुक्त होकर करें कार्य

cm-yogi-adityanath

UP News: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 39 डिप्टी कलेक्टरों और 93 पुलिस उपाधीक्षकों सहित 700 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे खुशी है कि 21वां नियुक्ति वितरण समारोह हो रहा है। 10 माह के अंदर परीक्षा परिणाम देकर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। नवनियुक्त अधिकारियों से उन्होंने कहा कि आपके पास अपनी योग्यता और क्षमता दिखाने के लिए लंबा समय है। अब आपको डिप्टी कलेक्टर के रूप में व्यावहारिक जीवन का सामना करना होगा। अहंकार से मुक्त होकर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि अपने को बड़ा अधिकारी मानकर सबसे अलग रहने से कोई महान नहीं बन जाता। याद रखें, यह भारत है। यहां तो जनता ही जनार्दन है। मुख्यमंत्री ने सिकंदर की कहानी सुनाते हुए कहा कि हमें खुद को सर्वशक्तिमान बताने की जरूरत नहीं है। कई अधिकारी इसी भ्रम में रहते हैं। अंततः सरकार को उन्हें नौकरी से बाहर करना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में कोई विशेष क्षेत्र, जाति, धर्म नजर नहीं आता। आपको कहीं भी सिफ़ारिश करवाने की ज़रूरत नहीं है। आपके माता-पिता को भी कहीं भटकना नहीं पड़ा। आप लोग नौकरी पर आये हैं। सिर्फ मीटिंग न करें। परिणाम तक पहुंचें। निर्णय लीजिए जनता अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को याद रखती है। आम आदमी के काम के लिए आपको किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं है। उन्हें तुरंत काम मिलना चाहिए। प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए काम करें।

इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की व्यवस्था जो लगातार नीचे जा रही थी, योगी आदित्यनाथ के आने के बाद वह लगातार ऊपर उठ रही है। पहले भर्तियां लटकी रहती थीं। आज प्रतियोगी परीक्षाओं के नतीजे लगातार सामने आ रहे हैं। युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से पूरी लगन से काम करने की अपील की। इस मौके पर संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, संजीव मित्तल, डीजीपी विजय कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, पहली बार भरे जाएंगे 26…

इन पदों पर नियुक्ति

निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्ति विभाग के चयनित 39 डिप्टी कलेक्टर, गृह विभाग के 93 पुलिस उपाधीक्षकों, खाद्य एवं रसद विभाग के 07 जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, वित्त विभाग के 12 लेखाधिकारी, नगर विकास विभाग के 10 अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त/कर निर्धारण अधिकारी, राजस्व विभाग के 44 नायब तहसीलदार, आयुष विभाग के 422 चिकित्साधिकारी, भू-तत्व एवं खनिकर्म निदेशालय के 53 प्राविधिक सहायक, खान अधिकारी, खान निरीक्षक, राज्य सम्पत्ति विभाग कें 05 व्यवस्थाधिकारी व व्यवस्थापक, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 15 प्रबंधक, विशेष कार्याधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version