Home देश Mann Ki Baat : संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक….मन की बात में बोले...

Mann Ki Baat : संविधान हमारे लिए मार्गदर्शक….मन की बात में बोले PM मोदी

mann-ki-baat-program-completes

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को इस साल की आखिरी मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने मन की बात के 117वें संबोधन में संविधान को देश का मार्गदर्शक बताया। पीएम मोदी ने महाकुंभ की भव्यता का भी जिक्र किया।

Mann Ki Baat में पीएम ने कहा कि 2025 में 26 जनवरी को हमारा संविधान लागू होने के 75 साल हो जाएंगे। यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। PM Modi ने कहा हमारे संविधान निर्माताओं ने जो संविधान हमें सौंपा है, वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट और मार्गदर्शक है। संविधान की वजह से ही मैं आज आपसे बात कर पा रहा हूं।

PM Modi ने कुंभ और AI पर की भी चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कहा, ”प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस समय संगम तट पर भव्य तैयारियां चल रही हैं। जब हम कुंभ में हिस्सा लें तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें। पहली बार कुंभ आयोजन में AI चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा।

AI चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी है। श्रद्धालुओं को उनके मोबाइल फोन पर सरकार द्वारा स्वीकृत टूर पैकेज, ठहरने और होमस्टे की जानकारी दी जाएगी।”

ये भी पढ़ेंः- Kishore Kunal के निधन पर CM नीतीश सहित इन नेताओं ने जताया शोक

Mann Ki Baat: महाकुंभ में दिखेगा अनेकता में एकता का नजारा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाकुंभ की विशेषता इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ जुटते हैं। लाखों संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेक अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। अनेकता में एकता का ऐसा नजारा दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा, “डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 (MahaKumbh 2025) में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा। पूरे मेला क्षेत्र को एआई संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है। कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिवार से बिछड़ जाता है, तो ये कैमरे उसे खोजने में मदद करेंगे। श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version