Murshidabad News : मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर टाउन युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापाई घोष को लक्ष्य कर शनिवार रात फायरिंग की गई। हालांकि, बदमाशों का निशाना चूक गया। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि किन लोगों ने गोली चलाई। तृणमूल ने इस घटना के पीछे विरोधी राजनीतिक दलों के गुर्गों का हाथहाथने की आशंका जताई है।
दबंगों ने गाड़ी पर किया दो राउंड फायरिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा तृणमूल नेता पापाई घोष शनिवार देर रात चारपहिया वाहन से अपने घर लौट रहे थे। बहरामपुर रिंग रोड होकर घर जाते समय उनकी गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग की गई। उस घटना में गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। इस घटना में युवा तृणमूल नेता बाल-बाल बच गये। पापाई घोष के साथ हमेशा एक निजी सुरक्षा गार्ड रहता है लेकिन शनिवार घटना के वक्त उनका सुरक्षा गार्ड उनके साथ नहीं था।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बुमराह ने ‘दोहरा शतक’ जड़ रचा इतिहास, मेलबर्न में अकेले पलट दी बाजी
Murshidabad News : मामले की जांच में जुटी पुलिस
बहरामपुर थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, इस घटना के पीछे कौन लोग हैं। घटना के संबंध में पापाई घोष ने कहा कि वह राजनीति करते हैं। घटना के पीछे विरोधी राजनीतिक दलों के गुर्गे हो सकते हैं। इलाके में सीसीटीवी कैमरे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों का पता लगा सकती है।