Home ट्रेंडिंग IND vs AUS: बुमराह ने ‘दोहरा शतक’ जड़ रचा इतिहास, मेलबर्न में...

IND vs AUS: बुमराह ने ‘दोहरा शतक’ जड़ रचा इतिहास, मेलबर्न में अकेले पलट दी बाजी

Jaspreet-Bumrah

IND vs AUS, Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन इतिहास रच दिया है। अपना 44वां टेस्ट खेल रहे बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के दौरान विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। बुमराह ने बर्थडे बॉय ट्रैविस हेड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। जसप्रीत बुमराह ने तीसरी पारी में लगातार दो ओवर में 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।

IND vs AUS: Jasprit Bumrah ने लगाया विकेटों का दोहरा शतक

महान तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो चुके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड को शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े नितीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर अपने करियर का 200वां विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल मार्श को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर चलता किया। अगले ही ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया।

Jasprit Bumrah ने इस मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 13 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट ले चुके हैं। इसी साथ ही बुमराह 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए है। सबसे खास बात यह है कि बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 8484 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए। इस तरह वह सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

उन्होंने अपने करियर में 19.5 की शानदार औसत से 202 विकेट लिए हैं। औसत के मामले में उनके बाद सर्वकालिक दिग्गज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस का नंबर आता है। जिनका औसत क्रमश: 20.0, 21.0, 21.0 है। विश्व क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम है। वकार यूनिस ने महज 7725 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लिए थे। बुमराह अब विश्व सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 4th Test: नीतीश-वाशिंगटन की ‘सुंदर’ साझेदारी ने रचा ऐतिहास

गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • वकार यूनिस- 7725 गेंदों में 200 विकेट
  • डेल स्टेन- 7848 गेंदों में 200 विकेट
  • कैगिसो रबाडा- 8153 गेंदों में 200 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह- 8484 गेंदों में 200 विकेट

Jasprit Bumrah ने पलटी बाजी

इससे पहले चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने 116 ओवर में 358/9 से आगे खेलना शुरू किया। दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत की पारी मात्र 11 रन जोड़कर ढेर हो गई। शतकवीर नितीश रेड्डी 114 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर मिशेल स्टार्क को कैच थमा बैठे। आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट में अकेले ही पासा पलट दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने महज 91 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसमें जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए हैं। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version