Home खेल IND vs AUS 4th Test: नीतीश-वाशिंगटन की ‘सुंदर’ साझेदारी ने रचा ऐतिहास,...

IND vs AUS 4th Test: नीतीश-वाशिंगटन की ‘सुंदर’ साझेदारी ने रचा ऐतिहास, बना डाला महारिकॉर्ड

nitish-reddy-Washington-Sundar

IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं।

युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy ) ने शानदार शतक लगाया है और फिलहाल 176 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारतीय टीम अभी भी 116 रन पीछे है।

भारतीय टीम ने आज तीसरे दिन अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने सतर्कता के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि पंत टीम के कुल स्कोर 191 पर बोलैंड का शिकार बन गए। पंत ने 28 रन बनाए। 221 के कुल स्कोर पर रवींद्र जडेजा भी नाथन लॉयन का शिकार हो गए। जडेजा ने 17 रन बनाए।

IND vs AUS 4th Test: नीतीश-सुंदर ने रचा ऐतिहास

भारतीय टीम 221 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था कि भारत फॉलोऑन खेलेगा, लेकिन यहां से नितीश रेड्डी (Nitish Reddy ) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार बल्लेबाजी कर न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि भारत को मैच में वापस भी ला दिया।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 4th Test: नीतीश-वाशिंगटन सुंदर ने भारत को संकट से निकाला

इन दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है। ऐसा करके नितीश और सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी बन गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए भारत की ओर से की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का यह रिकॉर्ड है।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने 2008 में सिडनी टेस्ट में 8वें विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की थी। जबकि 2008 में कुंबले और भज्जी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 8वें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की थी। इसके अलावा सैयद किरमानी और करसन घावरी ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी करने का कमाल किया था।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बना महारिकॉर्ड

अब नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर मेलबर्न टेस्ट में आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसने फैंस का दिल जीत लिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 11वां मौका है जब आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले भारत के बल्लेबाजों ने मिलकर 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version