प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

वीके सिंह और सिंधिया के साथ सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, किया एयरपोर्ट का निरीक्षण

CM Yogi reached Ayodhya with VK Singh and Scindia   Ayodhya: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सिंह के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सभी लोग मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क हेलीपैड पहुंचे। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है। 22 जनवरी को होने वाले प्रतिष्ठा समारोह से पहले एयरपोर्ट तैयार होने वाला है। क्योंकि 22 जनवरी से पहले यहां उड़ानें शुरू हो जाएंगी, इसी को ध्यान में रखते हुए मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।

एयरपोर्ट का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा

गौरतलब है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। एयरपोर्ट के रनवे का काम 100 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि टर्मिनल बिल्डिंग का काम 95 फीसदी पूरा हो चुका है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से भी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले अयोध्या से राजधानी दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होंगी। यह भी पढ़ेंः-दूषित खाना खाने से बीमार पड़े 40 बच्चे, देर रात मची अफरातफरी दिल्ली के लिए सप्ताह में सात दिन और अहमदाबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन उड़ानें शुरू होंगी। इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी सर्वे कर लिया है और जल्द ही दोनों कंपनियों के रूट भी तय हो जाएंगे। इसके अलावा अयोध्या एयरपोर्ट पर एक बड़ा भव्य गेट भी बनाया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)