प्रदेश

ट्रेन के जरिए मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित नगांव जिले का लिया जायजा

नगांव (असम): मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा बुधवार को ट्रेन के जरिए बाढ़ (flood) प्रभावित नगांव जिला के कामपुर एवं रोहा इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पूर्वोत्तर सीमा रेल के मुख्य महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता के साथ रेलवे के विशेष कोच सैलून में सवार होकर बाढ़ (flood) प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बाढ़ (flood) वाले क्षेत्रों का दौरा कर जनता को तत्काल सरकारी सहायता देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..एक दिन कोरोना के 682 नये मामलों से मची दहशत, सीएम...

इस दौरान मीडिया द्वारा महाराष्ट्र के विधायकों को गुवाहाटी लाए जाने को लेकर पूछे गये सवाल के उत्तर में मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि असम इस समय आपदा से प्रभावित है। ऐसे में बाहर से लोग अगर असम आते हैं तो राज्य को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरी तो इच्छा है कि देश-विदेश से जितने अधिक लोग असम आएंगे, उतना ही राजस्व राज्य को प्राप्त होगा। मैं इसका स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में काफी अच्छे-अच्छे होटल हैं। होटल के सभी कमरे भरे रहें तो यह हमारे राज्य के लिए बहुत अच्छी बात है।

एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी -

गुवाहाटी: असम में पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी बारिश से लगभग पूरा असम जलमग्न हो गया है। आपदा की स्थिति में पहली बटालियन आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने अपनी पूरी ताकत, निष्ठा और समर्पण के साथ राज्य बाढ़ प्रबावित जिलों कामरूप (मेट्रो), कामरूप (ग्रामीण), बंगाईगांव, बरपेटा, बजाली, होजाई, नलबाड़ी, दरंग, तामुलपुर, नगांव, उदलगुरी और कछार में अपनी 14 टीमों के साथ 70 नावों और 400 कार्मिकों के साथ त्वरित कार्रवाई में जुटी हुई है।

एनडीआरएफ की अतिरिक्त 08 टीमें जिसमें 207 बचाव दल के साथ 21 और 22 जून को एनडीआरएफ की अन्य बटालियनों से सिलचर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। बाढ़ प्रभावित (flood) हिस्सों में लगातार दिन-रात बचाव कार्य के अलावा जिला प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांटने का काम भी एनडीआरएफ कर रही है। प्रथम बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट एचपीएस कंडारी और सभी अधिकारी बारीकी के साथ राहत एवं बचाव कार्य पर निगरानी रखे हुए हैं। प्रत्येक जिला में बचाव अभियान में बल के जवान सक्रिय भागीदारी ले रहे हैं। रेस्क्यू टीम अब तक बाढ़ (flood) में फंसे करीब 14,200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुकी है और प्रक्रिया अभी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)