24 घंटे काम करें अधिकारी, 15 अगस्त तक बहाल करें सभी सड़केंः सीएम सुक्खू

11
cm-sukhu-inspection-in-shimla
file photo

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने राज्य के 80 प्रतिशत सेब उत्पादन वाले ऊपरी शिमला क्षेत्र में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी और कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार और बुधवार को शिमला जिले के ऊपरी इलाकों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने फील्ड अधिकारियों को सभी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि पंचायत स्तर तक संपर्क सड़कों को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके और बागवानों का सेब और अन्य नकदी फसलें मंडियों तक पहुंचाने के कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे काम करके 15 अगस्त तक सड़कें बहाल करने के भी निर्देश दिए ताकि बागवानों और किसानों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और उनकी उपज सही समय पर बाजार तक पहुंच सके।

सीएम ने किया शहीद स्मारक का दौरा

मुख्यमंत्री CM Sukhwinder Singh Sukhu ने हालिया आपदा के पीड़ितों के लिए बढ़ी हुई राहत की घोषणा की, साथ ही कोटगढ़ में शहीद स्मारक का दौरा किया और तीन बागवानों, गोविंद सिंह, हीरा सिंह और तारा चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी 1990 में सेब बागानों के आंदोलन के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुक्खू ने कोटगढ़ में इन तीन बागवानों की याद में बनाए गए स्मारक के रख-रखाव के लिए राज्य सरकार की ओर से 8 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

ये भी पढ़ें..Paonta Sahib Cloudburst: सिरमौरी ताल में लापता दो के मिले शव, तीन की तलाश

राहत कार्यों में आई तेजी

दो दिन के भीतर मुख्यमंत्री CM Sukhwinder Singh Sukhu ने चौपाल, जुब्बल-कोटखाई, रोहड़ू, ठियोग और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में आपदा के कारण बंद सड़कों और अन्य नुकसान का जायजा लिया। क्षेत्र के दौरे के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने पिछले कल ननखड़ी क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पंचायतों तक सम्पर्क मार्गों की शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के 12 घंटे के भीतर ही जिला प्रशासन शिमला ने खण्ड विकास अधिकारी ननखड़ी को विभिन्न पंचायतों में सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 55 लाख रूपये तथा विकास खण्ड अधिकारी नारकंडा को नारकंडा (सिहाल) पंचायत की सड़कों व पुलों की मरम्मत के लिए 49 लाख रूपये की धनराशि जारी कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)