Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डरीवा विमान हादसाः ट्रेनी पायलट की मौत पर सीएम शिवराज ने जताया...

रीवा विमान हादसाः ट्रेनी पायलट की मौत पर सीएम शिवराज ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश

रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक प्रशिक्षु विमान गुरुवार की देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई है, वहीं अन्य घायल हुआ है। हादसे का शिकार हुआ पायलट बिहार का निवासी है। इस हादसे की सरकार ने जांच के आदेश दिए है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि रीवा चोरहटा हवाई पट्टी के समीप कल रात लगभग साढ़े 11 बजे ट्रेनी एयरक्राफ्ट मंदिर के गुंबद और पेड़ से टकराकर क्रैश हुआ। दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई और प्रशिक्षु पायलट घायल हुए हैं। कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया। बताया गया है कि प्रशिक्षु विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। घायल पायलट को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..बहन का दुख बांटने गाजियाबाद पहुंचे CM योगी, बहनोई के दाह संस्कार में नही हुए थे शामिल

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से एयरक्राफ्ट में सवार पटना निवासी कैप्टन विमल कुमार की मृत्यु हो गई और जयपुर निवासी स्टूडेंट सोनू यादव घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य कराया। राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि रीवा में चोरहटा थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते निजी कंपनी का ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे की जांच के आदेश सरकार ने दिए हैं।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है, रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में ट्रेनी एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक पायलट के निधन एवं दूसरे के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायल पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें