Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डतीन लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में सीएम ने भेजी...

तीन लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में सीएम ने भेजी राशि, खिले चेहरे

Ladli Behna Yojana, ग्वालियरः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिंघरामपुर में आयोजित कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से ग्वालियर जिले के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत ग्वालियर जिले की 3 लाख 12 हजार 763 बहनों के खातों में 38 करोड़ 44 लाख 73 हजार रुपए से अधिक की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर जिले की एलपीजी कनेक्शनधारी 56 हजार 279 लाड़ली बहनों के खातों में जून माह का अनुदान लगभग 89 लाख 59 हजार रुपए भी अंतरित किया।

लाड़ली बहनों का किया स्वागत

इसी प्रकार उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले के एक लाख 9 हजार 377 हितग्राहियों के खातों में 6 करोड़ 56 लाख रुपए से अधिक की राशि अंतरित की। शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर रुचिका चौहान एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने लाड़ली बहनों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें प्रमाण-पत्र सौंपे। साथ ही प्रतीक स्वरूप लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर के लिए अनुदान पत्र भी सौंपे गए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय कृति दीक्षित एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही लाभान्वित लाड़ली बहनें भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ेंः-’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के जरिए प्रोफेशनल्स को जोड़ेगी बीजेपी

लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना गया मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संबोधन

इस अवसर पर दमोह जिले के सिंघरामपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों एवं लाड़ली बहनों, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य प्रतिभागियों ने टीवी स्क्रीन से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संबोधन सुना। इसी प्रकार जिले के विभिन्न ग्रामों में भी लाइव प्रसारण के माध्यम से किसान भाइयों, लाडली बहनों एवं अन्य लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम को देखा एवं सुना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें