प्रदेश बिहार Featured

सीएम नीतीश बोले-धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत

nitish-kumar पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार शाम पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों को विकसित किया है। राज्य सरकार का उद्देश्य रहता है कि धार्मिक स्थलों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सरकार का यह प्रयास है कि तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गया में देश के कई हिस्सों एवं विदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। गया का अपना विशेष महत्व है। सरकार ने गया डैम का निर्माण कराया है ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके। हर वर्ष पितृपक्ष मेले का आयोजन बेहतर ढंग से किया जाता है, जिसमें तीर्थ यात्रियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है। बिहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार शुरू से काम कर रही है। यह भी पढे़ंः-नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड शुक्रवार को बेटी के साथ बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन, इंदौर की स्वच्छता से होंगे रूबरू सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यटन विभाग ने पर्यटन के लिए बेहतर योजनाएं बनायी है। बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है। बिहार में कई ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है। पर्यटकों को सुविधापूर्वक यहां सभी चीजों की जानकारी मिलेगी तो यहां की विरासत को ठीक ढंग से समझेंगे और जानेंगे। उन्होंने अफसरों का निर्देश दिया कि पर्यटकों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी देने के लिए गाइड की व्यवस्था की जाए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)