Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डCM मोहन यादव ने लाडली बहनों से बंधवाई राखी, दिया खास गिफ्ट

CM मोहन यादव ने लाडली बहनों से बंधवाई राखी, दिया खास गिफ्ट

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम आवास पर रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम (raksha bandhan) का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई महिला सरपंचों (लाडली बहनों) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को राखी बांधी। सीएम यादव ने सभी सरपंच बहनों को उपहार दिए।

बहनों से राखी बंधवारकर सीएम ने जताई खुशी

इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बहनों से राखी बंधवाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। कार्यक्रम के दौरान बहुत अच्छा माहौल बना। सावन की शुरुआत में सभी लोग मिलकर यह कार्यक्रम मना रहे हैं। सरपंच बहनें राखी बांधने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर-दूर से आई हैं। उन्होंने कहा, “मैं प्रदेश की जनता से अनुरोध करता हूं कि वे सात्विकता का पालन करें। अनावश्यक खर्च से बचें। शादियों में दिखावे से दूर रहें। अंतिम संस्कार और तेरहवीं समारोह में फिजूलखर्ची न करें।”

Ladli Behna Yojana की 15वीं किस्त होगी ट्रांसफर

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार) श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे और रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर की करीब एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1897 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा वे गैस रिफिल योजना में 52 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत 332 करोड़ रुपए की सहायता राशि भी ट्रांसफर करेंगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Public Khabar (@ipkhabar)

ये भी पढ़ेंः- रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को सीएम मोहन देंगे बड़ी सौगात, खाते में आएंगे 1500 रुपए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 250 रुपए की उपहार (नेग) राशि भी ट्रांसफर करेंगे। यानी 15वीं किस्त के जरिए महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये भेजे जाएंगे। दरअसल, राज्य सरकार ने किस्त में 250 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसका सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार द्वारा लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देना है।

बाहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 15वीं किस्त के जरिए 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये भेजे जाएंगे। दरअसल, राज्य सरकार ने किस्त में 250 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसका सबसे बड़ा कारण राज्य सरकार द्वारा लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें