पलवलः मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा है कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देना सबसे बड़ा बलिदान है। देश के लिए शहीद होना मानव जीवन का सर्वोच्च गौरव है। उन्होंने यह बात सोमवार को जिले के गांव बहीन में ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में शहीद हुए सैनिक मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कही। उनके साथ केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पलवल के स्थानीय विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर, डीसी नेहा सिंह, एसपी डॉ। अंशू सिंगला भी मौजूद रहे।
शहीद युधिष्ठिर के परिवार से मिले सीएम
गौरतलब है कि लद्दाख के लेह में सेना का ट्रक खाई में गिरने से आर्टिलरी विंग के गनर मनमोहन सिंह शहीद हो गए थे। सितंबर 2016 में वह देशभक्ति की भावना से सेना में शामिल हुए थे और पिछले 5 महीने से वह लेह, लद्दाख के दुर्गम इलाके में तैनात थे। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले महीने शहीद हुए वीर युधिष्ठिर के परिवार को सांत्वना देने गांव खांबी पहुंचे। उन्होंने शहीद युधिष्ठिर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार मृतक सैनिक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। गांव खांबी निवासी युधिष्ठिर की पिछले माह सिक्किम की तीस्ता नदी में आई बाढ़ से मौत हो गई थी। इस बाढ़ में युधिष्ठिर सहित 23 सैनिक बह गये।
यह भी पढ़ेंः-सुबह-शाम शुरू हुई हल्की ठंड, पारा भी गिरा, खतरनाक स्तर पर AQI पहुंचने की संभावना
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल गांव गढ़ीपट्टी में शहीद महेंद्र सिंह के आवास पर गए और शहीद महेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने मृतक जवान के परिजनों से भी बात की और उन्हें सांत्वना दी। गांव गढ़ीपट्टी निवासी महेंद्र सिंह की राजस्थान के अलवर में ड्यूटी के दौरान अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)