रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य की जनता को 206 नई एंबुलेंस (ambulance in Jharkhand) समर्पित कीं। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार रांची में एक और नया मेडिकल कॉलेज खोलेगी, जहां विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। सीएम ने बुधवार को ही एक अन्य कार्यक्रम में 38 नवनियुक्त दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया।
प्रदेश में एम्बुलेंस की संख्य 500 के पार
प्रदेश में सरकार द्वारा पहले से ही 337 एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं। अब 206 नई एंबुलेंस लॉन्च होने से इनकी संख्या 543 हो गई है। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि गांव के लोगों को एंबुलेंस की सुविधा कैसे दी जाए, उनके स्वास्थ्य की जांच कैसे की जाए। इसके लिए समय तय करना होगा कि किस दिन एंबुलेंस गांव में किस स्थान पर कैंप कर रही है।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: फर्जी ED अधिकारी बनकर की करोड़ों की लूट, अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां आम नागरिकों के लिए सस्ते दर पर राज्य सरकार एयर एंबुलेंस (ambulance in jharkhand) उपलब्ध करा रही है। बीपीएल परिवार को भी एयर एंबुलेंस की जरूरत हुई तो उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को इस तरह से मजबूत किया जाएगा कि दूसरे राज्यों के लोग यहां से बेहतर इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाएंगे, बल्कि दूसरे राज्यों के लोग बेहतर इलाज के लिए झारखंड आना पड़ेगा।
रांची में खुलेगा एक मेडिकल कॉलेज
रांची में एक और मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जिले में अच्छी फैकल्टी कहां से आएंगी? यही वजह है कि बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद देवघर एम्स ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया है। कार्यक्रम में हेमंत सोरेन, विधायक राजेश कच्छप, बन्ना गुप्ता,अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, NHM के निदेशक आलोक त्रिवेदी, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)