प्रदेश उत्तराखंड

सीएम धामी बोले-उत्तराखंड को विकास का माॅडल बनाएगी सरकार

dhami

रुद्रपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड को विकास का एक ऐसा मॉडल बनाना चाहती है जहां सभी प्रकार का वातावरण अनुकूल हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नो पेंडेंसी पर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री धामी खटीमा में जन समस्या निवारण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे हम सब को मिलकर पूरा करना है। सरकार उत्तराखंड को एक अच्छा मॉडल बनाना चाहती है जहां उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में सभी प्रकार का वातावरण अनुकूल हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अधिकारी स्तर पर कोई भी लापरवाही सामने आई तो संबंधित अधिकारह की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बाजपेई सरकार द्वारा उत्तराखंड में उद्योगों के लिए जो विशेष पैकेज दिया गया, उसके कारण उत्तराखंड में व्यापक स्तर पर उद्योग स्थापित हुए हैं।

यह भी पढ़ेंःकिन्नौर में हुआ बड़ा हादसा, भूस्खलन से नौ पर्यटकों की मौत

उद्योगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सरकार की जिम्मेदारी है। भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोडरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक, धार्मिक, बार एसोसिएशन, उद्योग बंधु, सहित विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनपद के भाजपा मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें आगामी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मंत्र दिए।