Featured दिल्ली राजनीति

Arvind Kejriwal आज भी ED के सामने नहीं हुए पेश, AAP समन को फिर बताया गैरकानूनी

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर ईडी के समन को अवैध बताया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में सोमवार 19 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था।

ईडी ने छठी बार भेजा था Arvind Kejriwal को  समन 

ईडी ने 17 फरवरी को केजरीवाल को छठा समन भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था। यह समन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जारी किया गया था। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था। पांचवें समन पर भी जब केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की थी। ईडी ने अपनी शिकायत में कहा था कि केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें भेजे गए समन को नजरअंदाज कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कोर्ट ने ईडी की ओर से दायर शिकायत पर सुनवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी थी। ये भी पढ़ें..चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बड़ा खेला… मेयर ने दिया इस्तीफा, AAP के तीन पार्षद भी BJP में शामिल

केजरीवाल ने दिया ये जवाब

ईडी की शिकायत पर केजरीवाल ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली विधानसभा का सत्र चल रहा है और यह मार्च 2024 के पहले हफ्ते तक चलेगा, इसलिए वह कोर्ट में पेश होने में असमर्थ हैं। दरअसल कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)