जेल से बाहर आने के बाद पत्नी संग प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल, लिया आशीर्वाद

19
CM arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal , नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों पर जमानत दी है। वहीं तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद सीएम केजरीवाल ने शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की।

सीएम के साथ उनकी पत्नी के अलावा मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद केजरीवाल का राजघाट जाने का भी कार्यक्रम था, लेकिन राजघाट पर जलभराव के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। सूत्रों की माने तो वह कल यानी रविवार को राजघाट जा सकते हैं।

जेल से बाहर आने के बाद किया रोड शो

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें शर्तों पर जमानत दी है। वहीं शुक्रवार शाम जेल से बाहर आने के तुरंत बाद सीएम केजरीवाल ने चंदगी राम अखाड़े से अपने आवास तक रोड शो किया था। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैंने देश विरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई। इसी वजह से मुझे जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ेंः- Arvind Kejriwal Bail: जेल से बाहर आएंगे CM केजरीवाल, शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

केजरीवाल ने जेल में बिताए 156 दिन

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने सिविल लाइंस स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। 10 दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 1 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। बाद में 26 जून को सीबीआई ने इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें जेल में ही गिरफ्तार कर लिया था। करीब 51 दिन बाद 10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दे दी।

इसका मकसद लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करना था। केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर कर दिया। अगर केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी के ठीक बाद शुक्रवार यानी 13 सितंबर को रिहा कर दिया जाता तो उन्हें 177 दिन जेल में बिताने पड़ते, लेकिन रिहाई के 21 दिन घटाने के बाद जेल में बिताए दिनों की संख्या घटकर 156 दिन रह जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)