देश Featured

हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, कई घरों को हुआ नुकसान, कई लोग लापता

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में बुधवार को बादल फट गया, जिसमें कम से कम चार लोग बह गए। इस आपदा में सार्वजनिक और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल्लू उपखंड के चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में बादल फटा, जिसमें 4-6 लोग और पांच गायें बह गईं।

प्राधिकरण ने कहा कि बचाव दल मदद के लिए निकल चुके हैं, लेकिन भूस्खलन के कारण वे कसोल-जयमाला मार्ग पर फंस गए हैं। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कसोल क्षेत्र में कुछ शिविर स्थल भी बह गए। गांव को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नदी के किनारे स्थित छह कैफे भी बाढ़ में बह गए। घटना बुधवार को मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में हुई जब पहाड़ी की ऊंचाई में अचानक बादल फट गया।

ये भी पढ़ें..लालू यादव की हालत गंभीर, दिल्ली ले जाने तैयारी, पीएम ने...

जानकारी के अनुसार रोहित निवासी सुंदरनगर जिला मंडी, कपिल निवासी राजस्थान, अर्जुन निवासी बंजार तथा राहुल चौधरी निवासी धर्मशाला लापता हैं और उनके बादल फटने से आई बाढ़ में बह जाने की आशंका है। एक महिला भी मलाणा डेम साइट से पानी के बहाव में बह गई है। बादल फटने से एक गौशाला जिसमें चार गायें मौजूद थी, वे बह गई तथा मछली फार्म व तीन कैंपिंग साइट को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से आई बाढ़ में पन्नालाल, लता देवी पेन राम के धाग प्रथा धनीराम, दुनीचंद के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…