Bihar News: बिहार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान Chirag Paswan की गाड़ी का ओवर स्पीडिंग की वजह से टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक चालान कट गया है। परिवहन विभाग ने बताया कि, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर चिराग पासवान का ऑटोमेटिक चालान कट गया।
हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे चिराग पासवान
गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान Chirag Paswan की गाड़ी का बिहार में ओवर स्पीडिंग के चलते चालान कट गया है। बता दें, परिवहन विभाग ने हाल ही में E-Detection System शुरू किया है जो अपने आप चालान काटता है। वहीं 18 अगस्त से शुरू हुए इस सिस्टम के तहत चिराग पासवान की गाड़ी का चालान उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है। यह घटना तब हुई जब चिराग पासवान हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे।
ओवरस्पीड के चलते कटा चालान
चिराग पासवान Chirag Paswan की गाड़ी एक टोल प्लाजा पर E-Detection System की नजर में आ गई। सिस्टम ने उनकी गाड़ी की स्पीड तय सीमा से ज्यादा पाया और अपने आप चालान काट दिया। वहीं इस घटना के बाद से परिवहन विभाग में हड़कंर मच गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, ये सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक है जिसकी वजह से अपने आप ही चालान कट गया। इस नियम का उल्लंघन करने पर हर वो गाड़ी जिसकी स्पीड तय सीमा से ज्यादा है उसका चालान कट जाएगा।
जुर्माना भरने को तैयार चिराग
RTO ने बताया कि, अगर गाड़ियों के कागजातों में कोई कमी पाई जाती है या गाड़ी ओवर स्पीड होती है तो उसका अपने आप चालान कट जाएगा। वहीं जब इस बारे में चिराग पासवान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, ‘जुर्माना भर दिया जाएगा।’
ये भी पढ़ें: कोई भी संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता, CM योगी का बड़ा बयान
गौरतलब है कि, नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गये है, ये कैमरे यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेते हैं। अगर गाड़ी की फिटनेस, पोल्युशन या इंश्योरेंस में कोई कमी हो या गाड़ी ओवर स्पीड पकड़ी जाए तो यह सिस्टम सीधे गाडी मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान भेज देता है।